नवरात्रि स्पेशल
सामग्री
- सामक के चावल एक पाव
- आलू दो १५० ग्राम
- भुना जीरा आधी छोटी चम्मच
- नमक स्वादानुसार
- लाल मिर्च स्वादानुसार
- काजू ५०ग्राम
- किशमिश ५०ग्राम
- कसा हुआ नारियल २९ग्राम
- दही एक पाव
- सामक के चावल व आलू कम पानी मे उवाल ले. या सामक के चावल का आटा भी ले सकती है
- सामक के चावल ,आलु ,भुना जीरा , नमक ,लाल मिर्च ,काजू ,किशमिश ,नारियल इन सबको मिला ले
- इन सबको अच्छी तरह मिला कर गोलगोल बोल बना ले।
- गोल बोल को डीप फ्राई कर ले मद्धम आंच पर भूरा होने तक तले ।
- दही को फेट ले. इमली की मीठी चटनी व हरे धनिये की चटनी बना ले।
- एक प्लेट में पहले वड़े सजाये फिर ऊपर से मीठी चटनी ,हरे धनिये की चटनी ,नमक ,मिर्च सजा दे।
ध्यान रखिये
- सामक के चावल के वडो को परोसने से पहले पानी में डुबो कर नहीं रखना ,जैसे उरद की दाल या मूंग की दाल के वड़े पानी में डुवो रखते है